हांगज़ो एशियाई खेलों में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारत ने बांग्लादेश के दिए 52 रनों के लक्ष्य को 8.2 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन और शेफ़ाली वर्मा ने 17 रन बनाए.
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और कुल 51 रन बनाए थे. पूरी टीम को भारत ने 17.5 ओवर के अंदर महज़ 51 रनों पर समेट दिया था.
बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 12 रन कप्तान निगार सुल्ताना ने बनाए थे, वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए.
इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे टीम के साथ थीं. बांग्लादेश के खिलाफ सिरीज़ में उनके व्यवहार के चलते उन पर दो मैच का प्रतिबंध लगा था.
फाइनल के मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी संभालेंगी.
टीमें-
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबिया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर).
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शेफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य.
Compiled: up18 News