अकेले हज यात्रा पर निकलीं भारतीय महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा थैंक यू

National

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली एयरपोर्ट से 39 महिलाओं का एक ग्रुप यात्रा के लिए रवाना हुआ है। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। यह वजह है कि आज महिलाएं अकेले हज यात्रा जाने में सक्षम हुई हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस यात्रा को लेकर पॉजिटिव फीडबैक मिल रहे हैं। सऊदी एयरलाइंस ने भी कहा कि पहली बार हज यात्रा की प्रोसेस इतना अच्छे ढंग से किया जा रहा है।

मीनाक्षी लेखी बोलीं, सऊदी में विशेष प्रबंध किए गए

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि महिलाओं को हज यात्रा के लिए फिटनेस ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि उन्हें चलने-फिरने में कोई तकलीफ न हो। इसके अलावा सऊदी में उनके रहने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अगर यात्रा के दौरान किसी की तबीयत खराब होती है तो उनके लिए मेडिकल सुविधाएं का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।

Compiled: up18 News