भारत सरकार का कुख्‍यात गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्‍शन, घोषित किया आतंकवादी

National

केन्द्रीय जांच एजेंस (NIA) ने पिछले कुछ समय पहले कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश की थी. जिसके बाद वो ऐसे 28 बड़े और खूंखार गैंगस्टर तक पहुंचे, जिन्‍होंने देश में जमकर दहशतगर्दी फैलाई है. एनआईए ने ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इन गैंगस्टरों में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कई बड़े कुख्‍यात अपराधी शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसे अपराधी विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग और नशे के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा इन गैंगस्टर के भारत में मौजूद गुर्गे अवैध हथियारों की तस्करी सहित अन्य तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. भारत सरकार अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा उन गैंगस्टर के नामों की सूची तैयार करवाई जा चुकी है.

-एजेंसी