महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है। पांच टीमें महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ी खरीदकर बेहतरीन टीम बनाना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस, स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और अन्य सभी टीमें ऑक्शन में भाग ले रही हैं। नीलामी के लिए 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी पांच टीमों के पास 30 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं।
वृंदा दिनेश की खुली किस्मत
वृंदा दिनेश ने अपना बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा था। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्ज के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में बाजी यूपी वारियर्स के हाथ लगी। यूपी की टीम ने उन्हें 1.3 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
काशवी गौतम को मिले 2 करोड़ रुपये
काशवी गौतम ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा था। उन्हें खरीदने के लिए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
प्रिया मिश्रा को मिले इतने रुपये
प्रिया मिश्रा को गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।
लॉरेन चीटल को मिले 30 लाख रुपये
ऑस्ट्रेलिया की लॉरेन चीटल को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ अपने खेमे में शामिल किया है।
कैथरीन ब्राइस को मिले 10 लाख रुपये
स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस को गुजरात जायंट्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस प्लेयर को किया शामिल
ऑलराउंडर मन्नत कश्यप को गुजरात जायंट्स की टीम ने 10 लाख रुपये में खरीद लिया है। वहीं अश्विनी कुमारी को दिल्ली कैपिटल्स को 10 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।
फातिमा जाफर को मिले 10 लाख रुपये
भारत की फातिमा जाफर को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है। इसके अलावा मुंबई ने कीरथना बालाकृष्णन को 10 लाख रुपये में खरीदा है।
RCB ने इस प्लेयर को टीम में किया शामिल
RCB की टीम ने सुभा सतीश को 10 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।
पूनम खेमनार को मिले इतने रुपये
पूनम खेमनार को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 10 लाख रुपये में खरीद लिया है।
मुंबई इंडियंस ने एस संजना को किया शामिल
मुंबई इंडियंस ने एस संजना को 10 रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।
अमनदीप कौर को मिले इतने रुपये
अनकैप्ड ऑलराउंडर अमनदीप कौर ने मुंबई इंडियंस को 10 लाख रुपये में खरीद लिया है।
सायमा ठाकोर को मिले इतने रुपये
सायमा ठाकोर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
गुजरात जायंट्स ने इस खिलाड़ी को किया शामिल
तृषा पूजिता को गुजरात जायंट्स की टीम ने 10 लाख के ब्रेस प्राइज पर खरीद लिया है।
अर्पणा मंडल को मिले इतने रुपये
भारत की अर्पणा मंडल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 लाख रुपये में खरीद लिया है।
इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी
फोबी लीचफील्ड ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली है और अंत में गुजरात जायंट्स की टीम ने उन्हें 1 करोड़ की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
डेनियल व्याट को यूपी ने खरीदा
डेनियल व्याट को यूपी वारियर्स की टीम ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
भारती फुलमाली किसी टीम ने नहीं लगाई बोली
भारती फुलमाली पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है और वह WPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं।
वेदा कृष्णमूर्ति रहीं अनसोल्ड
वेदा कृष्णमूर्ति ने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाईं। वह अनसोल्ड रहीं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
प्रिया पूनिया और देविका वैद्य जैसी स्टार खिलाड़ियों को महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं।
शिवानी शिंदे और उमा चेट्री ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं।
पारुषी प्रभाकर और राघवी बिस्ट पर ऑक्शन 2024 में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई हैं और वह अनसोल्ड रहीं हैं।
एनाबेल सदरलैंड को मिले 2 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीद लिया है। सदरलैंड के लिए मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बाजी मारी है।
RCB ने इस प्लेयर को 40 लाख रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को आरसीबी की टीम ने 40 लाख रुपये में शामिल कर लिया है।
मेघना सिंह की लगी लॉटरी
ऑलराउंडर मेघना सिंह को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ गुजरात जायंट्स की टीम ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जबकि उनका ब्रेस प्राइज 40 लाख रुपये था। इस्माइल को खरीदने के लिए गुजरात जायंट्स ने भी बोली लगाई थी।
RCB ने केट क्रॉस को खरीदा
इंग्लैंड की केट क्रॉस को आरसीबी की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
प्रीति बोस रहीं अनसोल्ड
प्रीति बोस पर महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है।
RCB की टीम ने एकता बिष्ट को खरीदा
भारत की एकता बिष्ट को आरसीबी की टीम ने 60 लाख रुपये में खरीद लिया है। एकता का ब्रेस प्राइज 30 लाख रुपये था।
अनसोल्ड रहीं ये प्लेयर्स
ऑलराउंडर प्रियंका कौशल और तनिशा सिंह के ऊपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है और वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं।
गौहर सुल्ताना और श्रीलंका की इनोका रानावीरा अनसोल्ड रहीं हैं। रानावीरा ने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा था।
भारत की सुषमा वर्मा और चमारी अट्टापट्टू को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
इंग्लैंड की एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट को भी कोई खरीददार नहीं मिला है। ये प्लेयर्स महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं हैं।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.