भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया है। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। ओवरऑल देखेंगे तो पाएंगे कि भारत की जीत शानदार रही, लेकिन जिस तरह से बैटिंग में आगाज हुआ उससे कप्तान रोहित शर्मा निराश होंगे। एक वक्त 2 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, वह तो भला हो विराट कोहली और केएल राहुल का जिन्होंने 165 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
खैर, विश्व कप इतिहास पर नजर डालें तो यह 13वां वनडे वर्ल्ड कप है और इसमें से भारत ने 8 बार टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है जबकि 5 बार उसे हार मिली है। वनडे वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में खेला गया था, जिसमें भारत को इंग्लैंड से अपने पहले मैच में हार मिली थी। इसके अगले सत्र में भारत वेस्टइंडीज से हार गया था। इन दोनों ही मौकों पर भारत का सफर ग्रुप स्टेज तक सीमित रहा था।
1983 में पहली बार जीता था अपना ओपनिंग मैच
1983 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज की और फिर फाइनल में उसे हराकर खिताब भी अपने नाम किया। ये दोनों ही जीत कपिल देव की टीम के लिए करिश्माई थी। यह पहला मौका था जब भारत ने अपना पहला मैच और पहला खिताब जीता था। 2011 में जब एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश पर जीत से आगाज किया तो श्रीलंका को हराकर खिताब भी अपनी झोली में डाला।
1983, 2011 और 2023 में समानता: क्या ट्रॉफी जीत रही टीम इंडिया?
भारतीय टीम ने 1983 और 2011 के बाद इस बार भी जीत से आगाज किया है। हालांकि, इसके अलावा कई अन्य सीजन में भी ऐसा रहा है, लेकिन इस बार वह अपने घर में खेल रहा है तो खिताब की उम्मीद की जा रही है। 1983, 2011 और 2023 में एक और समानता यह है कि ये तीनों ही विषम संख्या वाले साल हैं। रोहित शर्मा का आईपीएल में कप्तान के तौर पर विषम संख्या वाले साल में भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 में चार खिताब जीते, जबकि एक खिताब 2020 में अपने नाम किया था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.