Taste Atlas की टॉप 3 ड्रिंक लिस्ट में भारत ने बाजी मारी, मसाला चाय अव्वल तो तीसरे स्थान पर रही लस्सी

Business

वहीं आपको बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक की लिस्ट में मसाला चाय दूसरे नंबर पर है वहीं लस्सी तीसरे नंबर पर है. अगर केवल बात भारत की होती तो मसाला चाय नंबर 1 पर होती क्योंकि यहां चाय को लोग अपनी भावनाओं से जोड़ते हैं. भारत के हर घर में चाय बहुत अहम मानी जाती है. लोग अपनी सुबह की शुरुआत ही चाय के साथ करते हैं. इसके अलावा दिन का कोई भी मौसम या समय हो सबसे पहले एक कप गर्म चाय का आनंद लेना पसंद करते हैं. इसके अलावा दफ्तरों में भी लोग ब्रेक के दौरान चाय पीना पंसद करते हैं.

नंबर 1 पर मेक्सिको की अगुआस फ्रेस्कस नामक ड्रिंक को रखा गया है. ये एक पेय है जो फलों, खीरे, फूलों, बीजों और अनाज को चीनी और पानी को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है.इस खबर का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फूड गाइड ने किया जिसमें उन्होंने लिखा की मसाला चाय भारत में मिलती है. इसे तैयार करने के लिए आमतौर पर इलायची, पिसी हुई अदरक, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च की जरुरत पड़ती है.

तीसरे स्थान पर लस्सी

फेमस ड्रिंक की लिस्ट में केवल मसाला चाय ने ही नहीं बल्कि लस्सी ने भी अपनी तीसरे नंबर पर जगह बनाई है. Tasteatlas की लिस्ट में भारत में बनाई जाने वाली मलाईदार लस्सी को तीसरे स्थान पर रखा गया है. लस्सी दही और चीनी से मिलती है.

इसके अलावा Tasteatlas की एक अन्य लिस्ट में भारत के बासमती चावल को दुनिया के सबसे शानदार चावल का नाम दिया गया है. इन सबसे ये पता चलता है कि भारत के व्यंजन और ड्रिंक्स को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि लस्सी एक शानदार ड्रिंक होती है इसे पीने के बाद शरीर को गर्मी से राहत मिलती है. ये आपको हाईड्रेट भी रखती है. इसमें किसी भी तरह का अल्कोहल नहीं होता और ये सेहत को कई फायदे देती है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.