भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. इस मैच के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह दी गई है.
श्रीलंका ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. एशेन बंदारा और जेफरी वांदेर्से को धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे की जगह खेलने का मौका मिला है.
तीन एकदिवसीय मैचों की इस सिरीज़ में भारत ने पहले ही 2-0 से बढ़त बना ली है.
Compiled: up18 News