बर्मिंघम। शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराया तो टेबल टेनिस में साउथ अफ्रीका से जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने काफमनवेल्थ गेम्स में जीत से आग़ाज़ कर दिया।
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला गोल्ड मेजबानों के नाम रहा है। इंग्लैंड के ओलिंपिक चैंपियन एलेक्स यी ने ट्रायथलॉन में इस मेगा इवेंट का पहला गोल्ड जीत लिया है। वहीं भारत की भी पहले दिन अच्छी शुरुआत रही है। भारतीय बॉक्सर शिव थापा ने 65 किलो वेट कैटगिरी में पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
इसके अलावा स्वीमर श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। टेबल टेनिस वुमेन टीम इवेंट में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अब तक लॉन बॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, ट्रायथलॉन, महिला क्रिकेट और साइक्लिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। बैडमिंटन, नेट बॉल, स्क्वैश और हॉकी के मुकाबले होने शेष हैं।
टेबल टेनिस में मणिका और सृजा ने दिलाई जीत
टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है। भारत ने एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबले जीत लिए हैं। बता दें कि टेबल टेनिस के टीम इवेंट बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेले जाते हैं। तीन मुकाबले जीतने वाली टीम मुकाबला जीत जाती है।
पहला मुकाबला (डबल्स) : सबसे पहले सृजा अकुला और रीत टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की लैला एडवर्ड-दानिशा पटेल की जोड़ी को डबल्स मैच में 11-7, 11-7, 11-5 से हराया। इस जीत से भारत को 1-0 की बढ़त मिली।
दूसरा मुकाबला (सिंगल्स) : स्टार पैडलर मणिका बत्रा ने सिंगल्स में मुश्फिकुह कलाम को सीधे सेट में 11-5, 11- 3, 11-2 से हराया है। मणिका ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।
तीसरा मुकाबला (सिंगल्स) : सृजा अकुला ने दानिशा जयवंत पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराया। इस जीत के साथ भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिल गई और वह मुकाबला जीत गया।
स्विमर श्रीहरि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
केरल के श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीहरि ने हीट-3 में 54.68 सेकंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वे ओवरऑल 5वें नंबर पर रहे।
उनसे पहले दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं। वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे। कुशाग्र ने 3:57.45 की टाइमिंग निकाली।
सजन प्रकाश (25.01 सेकेंड) 50 मीटर बटरफ्लाई में 8वें नंबर पर रहे। वे ओवरऑल 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल (टॉप-16) में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।
लॉन बॉल में तानिया चौधरी 21-10 से हारीं
लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी को पराजय झेलनी पड़ी है। उन्हें स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से हराया। वहीं, राउंड-1 के टीम मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 23-21 से पराजित कर दिया है। पुरुष वर्ग में भारतीय टीम का मैच तीन घंटे बाद होगा।
पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर हैं
बर्मिंघम में चल रहे साल के सबसे बड़े इस स्पोर्ट्स मल्टी इवेंट के पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 गोल्ड तो स्विमिंग से हैं। ट्रैक साइक्लिंग में 6, ट्रायथलॉन में 2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 1 गोल्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ होगी।
इनके अलावा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट, हॉकी, लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, स्क्वैश जैसे खेलों के लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.