मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। भारत ने सबसे ज्यादा 15 पायदान की छलांग मारकर दिक्कज देशों को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि भारत में पिछले एक साल पहले ही 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया गया था, लेकिन अक्टूबर माह में भारत ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नया रेकॉर्ड बना लिया है, जिस दौरान चीन जैसे देश मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में एक पायदान के नीचे खिसक गए हैं, उस दौरान भारत ने सीधे 15 अंकों की छलांग लगा दी है। इस तरह भारत की वर्ल्ड वाइड मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग 28वीं हो गई है।
कितनी रही स्पीड
भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 75.86mbps रही है। इस दौरान औसत डाउनलोडिंग स्पीड 48.47 mbps रही है। साथ ही अपलोडिंग स्पीड 11.03mbps है। इसके साथ ही लेटेंसी रेट 27ms रही है। बता दें भारत ने यह रेकॉर्ड ऐसे वक्त में बनाया है, जब देश में बाकी दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ती दर पर मोबाइल इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि एक साल पहले तक मोबाइल इंटरनेट स्पीड 33.42mbps हुआ करती थी। यह वो वक्त था, जब भारत में 5G सर्विस को रोलआउट किया गया था। इसके ठीक एक साल बाद भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढ़कर 48.47mbps हो गई है। हालांकि अपलोडिंग स्पीड में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है। एक साल पहले अपलोडिंग स्पीड 9.05mbps हुआ करती थी, जो एक साल बाद अक्टूबर 2023 में बढ़कर11.03 mbps हो गई है।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड
हालांकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग में 2 पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह अक्टूबर 2023 में भारत की औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 55.80mbps हो गई है। इस तरह भारत की रैंकिंग दुनिया में 89 हो गई है। नेपाल 87 अंकों के साथ भारत से दो पायदान ऊपर है। चीन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
Compiled: up18 News