भारत ने कहा, झूठा वादा कर रूसी सेना में भर्ती कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू

National

हम रूसी सेना में सहायक स्टाफ के रूप में काम कर रहे अपने नागरिकों की शीघ्र रिहाई और उनके घर लौटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि लगभग 20 लोगों ने हमसे संपर्क किया है और हम उनका पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार ने रूसी सरकार के समक्ष ये मुद्दा उठाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीय लोगों से अपील की है कि वो इस जाल में न फंसें।

-एजेंसी