भारत विश्व गुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा, रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले बाबा बागेश्वर

Regional

कथावाचक बाबा बागेश्वर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा है कि भारत विश्व गुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. पहली बार भारत में सामाजिक एकता हुई और देश नए आयाम और विकास की ओर है. राम का काम करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद भी दिया है. राम के विरोधी भारत के पक्षधर नहीं है. हम राजनीति के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं हम उनके हैं.

वहीं, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की सराहना की है. भारत दीपावली से बड़ा त्योहार 22 जनवरी को मना रहा है. भारत अब विश्वगुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. वहीं, प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि अवध की पवित्र भूमि पर जहां राम जी महाराज विराजमान हो रहे हैं, सबको एक ही संदेश दे रहे हैं वो है एकता में रहना आनंद में रहना.

– एजेंसी