भारत दुनिया के चुनिंदा टॉप 7 देशों में शुमार, मोदी कैबिनेट ने नेशनल क्वांटम मिशन को दी मंजूरी

Exclusive

क्या है क्वांटम टेक्नोलॉजी

ये टेक्नोलॉजी क्वांटम थिअरी के सिद्धांत पर आधारित है जो सबअटॉमिक स्तर पर ऊर्जा और पदार्थ की व्याख्या करती है। इसके इस्तेमाल के जरिए बेहद कम समय में डेटा और इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस किया जा सकता है। उन्नीसवीं सदी में क्वांटम फीजिक्स का जन्म हुआ था। इसी की वजह से यह जानना मुमकिन हो पाया कि प्रकाश एनर्जी-फोटान के बहुत ही सूक्ष्म, अविभाज्य यूनिट्स या क्वांटा से बना होता है। क्वांटम कंप्यूटर के जरिए गणना से जुड़े काम बहुत ही कम समय में किए जा सकते हैं। ये कंप्यूटर पारंपरिक कंप्यूटरों के मुकाबले बेहद शक्तिशाली होते हैं।

NQM के तहत ये लक्ष्य

क्वांटम मिशन के तहत सूचनाओं की प्रोसेसिंग न सिर्फ तेज होगी बल्कि कहीं ज्यादा विश्वसनीय होंगी। इसके तहत भारत अगले 8 सालों में 50 से 1000 क्यूबिट्स की मीडियम रेंज क्षमता वाले क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने का लक्ष्य रखा है। 50 फीजिकल क्यूबिट वाले कंप्यूटरों को अगले 3 सालों में बनाया जाएगा। 50 से 100 फीजिकल क्यूबिट वाले कंप्यूटर अगले 5 साल और 1000 फीजिकल क्यूबिट वाले कंप्यूटरों को अगले 8 साल में तैयार करने की योजना है।

नेशनल क्वांटम मिशन के तहत शुरुआती 3 साल में भारत के भीतर 3000 किलोमीटर की सीमा में ग्राउंड स्टेशनों और रिसिवर के बीच सैटलाइट बेस्ड सुरक्षित क्वांटम कम्युनिकेशन सिस्टम तैयार किया जाएगा। 2000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाले भारतीय शहरों के बीच क्वांटम की डिस्ट्रिब्यूशन का इस्तेमाल करते हुए कम्युनिकेशन लाइन बनेगी। ज्यादा दूरियों खाकर दूसरे देशों के साथ क्वांटम कम्युनिकेशन के लिए आने वाले सालों में टेस्ट किए जाएंगे।

क्या होगा फायदा

संचार और मौसम विज्ञान के क्षेत्र में क्वांटम टेक्नोलॉजी का क्रांतिकारी असर दिखेगा। इससे न सिर्फ कम्युनिकेशन सिस्टम तेज होगा बल्कि काफी सुरक्षित होगा। इससे ऐयरो-स्पेस इंजीनियरिंग, वेदर प्रेडिक्शन, कम्यूनिकेशन, फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन, साइबर सिक्यॉरिटी, हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर की सूरत बदल सकती है। इससे नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी सामने आएंगी।

क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अमेरिका समेत टॉप देशों की कतार में भारत

डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी अन्य डिपार्टमेंट के सहयोग से नेशनल क्वांटम मिशन की अगुआई करेगा। फिलहाल सिर्फ 6 देशों- अमेरका, कनाडा, फ्रांस, फिनलैंड, चीन और ऑस्ट्रिया में ही क्वांटम टेक्नॉलजी पर काम चल रहा है। इस तरह इस फील्ड में रिसर्च और डिवेलपमेंट का काम शुरू कर भारत इन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.