भारत ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी के प्रसार के लिए एक मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब आठ करोड़ 20 लाख रुपये का योगदान दिया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि हिंदी के इस्तेमाल, समझ और समावेशी संवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ये योगदान दिया है.
इस योगदान की जानकारी ”इंडिया एट यूएन” के ऑफिशियल हैंडल से भी दी गई है.
ये रकम ”इंडिया एट यूएन” प्रोजेक्ट के तहत दी गई है. ये प्रोजेक्ट 2018 में लॉन्च हुआ था. इस प्रोजेक्ट का मकसद था कि पूरी दुनिया में हिंदी को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके. संयुक्त राष्ट्र हर सप्ताह हिंदी में ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन करता है.
साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी के चैनल पर हज़ारों फॉलोअर्स हैं.
Compiled: up18 News