भारत ने फिलीपीन्‍स को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की पहली खेप सौंपी, हवाई अड्डे तक पहुंचाया

Exclusive

ब्रह्मोस को दुनिया की सबसे तेज हमला करने वाली क्रूज मिसाइल का तमगा हासिल है। इस मिसाइल को भारत के नागपुर से सी-17 विमान पर लादकर अब फिलीपीन्‍स पहुंचाया गया है। इस मिसाइल के साथ तीन और विमान भी थे जिसमें अतिरिक्‍त सामान भी लदा हुआ था।

माना जा रहा है कि ब्रह्मोस के शामिल होने पर फिलीपीन्‍स की चीन के खिलाफ मारक क्षमता में कई गुना का इजाफा होगा। भारत और फिलीपीन्‍स के बीच जनवरी 2022 में इस मिसाइल को लेकर समझौता हुआ था। इस डील को भारत के रक्षा निर्यात की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

चीन और फिलीपीन्‍स के बीच बढ़ रहा है तनाव

ब्रह्मोस मिसाइल भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ ने मिलकर बनाया है। आज के समय में इस मिसाइल का 85 फीसदी हिस्‍सा भारत में ही बनाया जा रहा है। यह भारत के आत्‍मनिर्भरता और स्‍वदेशी रक्षा उत्‍पादन को दर्शाता है। इसके साथ ही भारत ने दुनिया के हथियार बाजार में एक बड़ी छाप छोड़ दी है। वह भी तब जब चीन के साथ भारत का तनाव चल रहा है। भारत और फिलीपीन्‍स दोनों को ही चीन आंखें दिखा रहा है। हाल ही में चीन ने फिलीपीन्‍स को एक द्वीप पर जाने से रोक दिया है। इस द्वीप के स्‍वामित्‍व को लेकर दोनों का तनाव है।

यही नहीं हाल ही में अमेरिका ने भी फिलीपीन्‍स में अपना एयर डिफेंस सिस्‍टम तैनात किया है जो काफी शक्तिशाली है। अमेरिका ने फिलीपीन्‍स के कई द्वीपों पर अपना सैन्‍य अड्डा बनाना शुरू किया है ताकि ताइवान को लेकर युद्ध की सूरत में जोरदार जवाबी हमला किया जा सके।

वहीं चीन की सेना लगातार फिलीपीन्‍स को डराने में जुटी हुई है। यही वजह है कि फिलीपीन्‍स की सरकार ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी है जो चीन के युद्धपोतों को डूबोने की ताकत रखती है। भारत की नौसेना भी ब्रह्मोस मिसाइल का व‍िशाल जखीरा बना रही है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.