खालिस्तानी आतंकियों की हत्या के मामलों को लेकर विदेशी राजनीति गर्माई हुई है। चाहे वो निज्जर की हत्या का मामला हो या फिर पन्नू की असफल हत्या का। कनाडा से लेकर अमरीका तक इस मामले में वक्त-वक्त पर टिप्पणी करता रहा है। हाल ही में अमरीका ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर अब भारत ने जवाब दिया है।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने पन्नू की असफल हत्या की साजिश को लेकर जो भी जानकारी दी है उसके आधार पर भारत जांच कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमरीकी राजदूत एरिक गार्सेटी की रेड लाइन टिप्पणी पर जवाब दिया।
जो उनकी स्थिति वही बात करेंगे: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर कहा कि एक राजदूत के तौर पर अमेरिकी राजदूत गार्सेटी वही कहेंगे जो उनकी सरकार कह रही है और जो उनकी स्थिति है। अब इस केस में हमारी जो स्थिति है उस हिसाब में हम उनकी दी गई जानकारी के मुताबिक काम कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गार्सेटी ने दिए एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया है कि भारत और अमरीका खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के खिलाफ असफल कथित हत्या की साजिश की जांच में मिलकर काम कर रहे हैं।
-एजेंसी