भारत ने यूक्रेन के ज़ेपोरीज़िया परमाणु संयंत्र के पास हुई बमबारी की रिपोर्टों को लेकर चिंता जताई है. भारत ने दोनों ही पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए इसके संभावित गंभीर नतीज़ों को लेकर आगाह भी किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की परमाणु नियामक एजेंसी आईएईए के प्रमुख ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में बताया कि ज़ेपोरीज़िया परमाणु संयंत्र के पास हुई जंग के कारण वहां कुछ नुक़सान हुआ है.
उन्होंने परमाणु संयंत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए फौरन वहां एक टीम भेजने की मांग की है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि ऐम्बैसडर रुचिरा कम्बोज ने कहा, “हम यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर्स और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर वहां के हालात पर करीबी नज़र रखे हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “भारत इन केंद्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बेहद महत्वपूर्ण मानता है क्योंकि परमाणु प्रतिष्ठानों पर किसी दुर्घटना की सूरत में आम लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं.”
रुचिरा कम्बोज ने कहा कि भारत ने ज़ेपोरीज़िया परमाणु संयंत्र के ईंधन स्टोरेज के पास हुई बमबारी की रिपोर्टों को लेकर चिंता जाहिर की है.
-एजेंसी