पाकिस्तान के FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर होने पर भारत ने जताई नाराजगी

INTERNATIONAL

FATF सूची से बाहर होने के पाकिस्तान के कदम पर कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनस से बातचीत में कहा कि हमारा पड़ोसी भारत में शांति से खुश नहीं है। दुनिया देख रही है कि कौन सा देश आतंकवाद का समर्थन कर रहा है। हमारा विदेश मंत्रालय (MEA) सतर्क है और उचित कार्रवाई करता है।

जून 2018 से ग्रे लिस्‍ट में शामिल

बता दें कि पाकिस्‍तान को एफएटीएफ ने जून 2018 में ग्रे लिस्‍ट में शामिल किया गया था। एफएटीएफ ने उस वक्‍त आतंकवाद को होने वाली गलत फंडिंग, अनियमितता, जांच में कमी, गैर सरकारी संस्‍थानों में मनी लाड्रिंग को विश्‍व के वित्‍तीय सिस्‍टम के लिए बड़ा खतरा माना था। FATF ने पहले पाकिस्‍तान को 27 बिंदुओं पर काम करने को कहा था। इसके बाद इन बिंदुओं को बढ़ा कर 34 और फिर 40 तक कर दिया गया था। पाकिस्‍तान को अब पेरिस में होने वाली चर्चा के परिणामों का बेसर्बी से इंतजार हो रहा है।

सिंगापुर के पास है अध्यक्षता

बता दें कि दो साल के लिए FATF की प्रेसिडेंसी सिंगापुर के पास है। 206 मेंबर्स की लिस्ट में IMF, UN, वर्ल्ड बैंक, इंटरपोल और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट भी शामिल हैं। वहीं, ये मीटिंग दो दिन तक चलेगी।

इस दौरान दौरान यह भी जांच की जाएगी कि किन देशों की वजह से इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम को खतरा है। इसके बारे में मीडिया को भी जानकारी दी जाएगी। सबसे ज्यादा फोकस ट्रांसपेरेंसी पर होगा।

पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया था। उस पर मनी लान्ड्रिंग, टेरर फंडिंग और कमजोर कानून बनाने के आरोप हैं। FATF ने कहा था कि पाकिस्तान की वजह से ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम खतरे में पड़ सकता है।

जून में एक बैठक में FATF ने कहा था कि वह पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रख रहा है, लेकिन प्रगति को सत्यापित करने के लिए साइट पर जाने के बाद इसे हटाया भी जा सकता है।

पाकिस्तान के लिए इसका क्या अर्थ है?

पाकिस्तान को 2018 में “रणनीतिक काउंटर आतंकवादी वित्तपोषण-संबंधी कमियों” के कारण सूचीबद्ध किया गया था। यदि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया जाता है, तो पाकिस्तान को एक प्रतिष्ठा मिलेगी और आतंकवादी वित्तपोषण पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से भी उसे क्लीन चिट भी मिल सकती है।

अर्थशास्त्री और सिटीग्रुप के पूर्व बैंकर यूसुफ नज़र ने कहा कि हालांकि इसका देश की संघर्षरत अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे पाकिस्तान से जुड़े वैश्विक लेनदेन की जांच कम करने में मदद मिलेगी।

दो बड़े पाकिस्तानी बैंकों, एचबीएल और नेशनल बैंक आफ पाकिस्तान ने अनुपालन विफलताओं और एंटी-मनी लान्ड्रिंग उल्लंघनों के लिए अमेरिकी नियामकों द्वारा लगाए गए जुर्माने में क्रमशः 2017 में $ 225 मिलियन और 2022 में $ 55 मिलियन का भुगतान किया।

मूडीज द्वारा देश की सावरेन क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने के बाद FATF सूची से हटाने से पाकिस्तान को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण, भावना में भी सुधार करेगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.