जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन खत्म, उमर ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान

Politics

उमर अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कह दिया है कि लोकसभा में सीटों पर कोई गुंजाइश नहीं है। हम विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान पीडीपी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे इंडी अलायंस में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी इंडी अलायंस में शामिल नहीं होता।

पीएम मोदी के दौरे पर कही ये बाद

उमर ने पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से कुछ भी नया सामने नहीं आया। लोगों को उम्मीद थी कि वह जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली, चुनाव, रोजगार और अन्य स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगे, लेकिन पीएम इन चुप रहे। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र की बहाली पर कोई शब्द नहीं बोले।

-एजेंसी