IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने बनाए 7 रन

SPORTS

दूसरे दिन का पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। भारत ने लंच तक 3 विकेट गंवा दिए थे। उसके खाते में सिर्फ 86 रन ही जुड़े थे। केएल राहुल ने फिर निराश किया। चेतेश्वर पुजारा भी 24 और शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, दोनों ही शतक पूरा नहीं कर पाए। ऋषभ पंत 97 और श्रेयस अय्यर 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश की ओर से उसके कप्तान शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया। शाकिब अल हसन भले ही आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में नहीं बिके हों, लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की। शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट लिए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.