Ind VS Aus Semi Final: रोमांचक सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया

SPORTS

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया है. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन बनाए.

भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके शुरुआती तीन विकेट तेज़ी से आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 69 रनों की साझेदारी निभाई. वहीं हरमनप्रीत कौर ने ऋचा घोष के साथ पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े.
कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हुईं. उनके आउट होने के तुरंत बाद ही ऋचा घोष भी 14 रन बना कर पवेलियन लौट गईं.

28 रन तक गिरे शुरुआती तीन विकेट

भारत ने अपनी पारी की शुरुआत तेज़ की और पहले ओवर में 10 रन बनाए लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा 9 रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं.

अगले ओवर में स्मृति मंधाना भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. उन्हें ऐश गार्डनर ने आउट किया. मंधाना ने पांच गेंदों पर दो रन बनाए.

जेमिमा रॉड्रिग्स पिच पर आईं और इसी ओवर में दो चौके लगाए. चौथे ओवर में यस्तिका भाटिया रन आउट हो गईं और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन हो गया.

इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला लेकिन अंत में भारतीय टीम 5 रन से हार गई

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रन

इससे पहले ओपनर बेथ मूनी के अर्धशतक, कप्तान मेग लैनिंग के नाबाद 49 रन और ऑलराउंडर ऐश गार्डनर की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 172 रन बनाए.

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

52 रन की साझेदारी निभाने के बाद एलिसा हिली आठवें ओवर में राधा यादव की गेंद पर विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट हुईं. हिली ने 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाए.

इसके बाद पिच पर कप्तान मेग लैनिंग आईं और उन्होंने बेथ मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

दोनों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. इस दौरान बेथ मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 12वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर 54 रन बना कर आउट हो गईं.

मूनी ने 37 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा.

मूनी के आउट होने के बाद पिच पर ऐश गार्डनर आईं और ताबड़तोड़ रन बनाने लगीं. दीप्ति शर्मा की गेंद पर 18वें ओवर में आउट होने से पहले गार्डनर ने 18 गेंदों पर तेज़ 31 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अंत तक आउट हुए बग़ैर 49 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने पहला सेमीफ़ाइनल जीतने के लिए भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा.

भारत की ओर से शिखा पांडे ने दो जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए.

ऐश गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. गार्डनर ने जहां 18 गेंदों पर 31 रन बनाए वहीं गेंदबाज़ी के दौरान दो विकेट भी चटकाए.

अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला शुक्रवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता के साथ होगा.

-बीबीसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.