आगरा कॉलेज की चित्रकला कार्यशाला में विद्यार्थियों ने कला से रचा सृजन का संसार

Career/Jobs

आगरा। आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने खुले आकाश के नीचे श्री गंगाधर शास्त्री गार्डन में रंगों और तूलिका के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर देशभक्ति, प्रकृति की सुंदरता और राधा-कृष्ण की रसमय झांकियों जैसे विविध विषयों को कैनवस पर उकेरा गया।

कार्यशाला की संयोजिका डॉ. सुनीता यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति और आत्म-अभिव्यक्ति को नई दिशा देने में सहायक होते हैं। उन्होंने चित्रकला को साधना बताते हुए कहा कि यह एकाग्रता और संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनती है। प्रो. विक्रम सिंह ने कहा कि कला न केवल संज्ञानात्मक विकास को गति देती है, बल्कि भावनाओं को सशक्त रूप में प्रकट करने का अवसर भी देती है।

कार्यशाला में बीए और एमए के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शोधार्थी लक्ष्मीकांत भार्गव ने प्रकृति-चित्रण में अपनी विशेष दक्षता दिखाई। दीप सिंह ने जनजातीय जीवन पर आधारित चित्र प्रस्तुत किया। एमए की छात्रा द्वारा राधा-कृष्ण पर बनाया गया चित्र आकर्षण का केंद्र रहा।

प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि कला जीवन में संवेदनशीलता और सामाजिक समरसता को बढ़ाती है। उन्होंने कला की समझ को जीवन की सफलता से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

प्रो. संध्या यादव ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चित्रकारों की भूमिका और योगदान को रेखांकित किया। कार्यशाला के अंत में डॉ. सुनीता यादव ने भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया।

कार्यशाला में भावना कर्दम, तमन्ना, कोमल, देवेश, आरती, शिवानी अग्रवाल, डॉ. गौरव कौशिक सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।