जेएनयू प्रकरण में शिक्षा मंत्रालय ने अब विवि प्रशासन से रिपोर्ट तलब की

National

नई दिल्ली। रामनवमी पर्व पर जेएनयू में छात्रों के गुटों में हिंसक तकरार पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

गौरतलब है कि नॉनवेज को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिस पर अब शिक्षा मंत्रालय एक्‍शन मोड में आ गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रामनवमी पर छात्रों के समूहों के बीच हुए संघर्ष एवं परिसर में अशांति को लेकर मानक प्रक्रियाओं के तहत औपचारिक रिपोर्ट मांगी गई है.’

जेएनयू हिंसा के लगभग 2 दिनों के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एक रिपोर्ट जमा करने को कहा है। रामनवमी के अवसर पर परिसर में बवाल क्यों हुआ और यूनिवर्सिटी की तरफ से क्या एक्शन हुए, इन सभी बातों का जिक्र रिपोर्ट में हो सकता है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद ही शिक्षा मंत्रालय कोई एक्शन लेगा।

बता दें कि कावेरी होस्टल में रात के वक्त नॉन वेज खाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।

दरअसल, इससे पहले जेएनयू में हुए बवाल पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने सोमवार को कहा था कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों को ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे शांति एवं सद्भाव भंग हो। विश्वविद्यालय ने एक बयान में स्पष्ट किया कि मांसाहारी भोजन परोसने पर कोई रोक नहीं है। बयान में जोर देकर कहा गया है कि मेस का संचालन छात्र समिति करती है और उनके खानपान की सूची से प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में 20 लोग घायल हो गए।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में रविवार को राम नवमी के मौके पर ‘शांतिपूर्ण’ हवन पर कुछ छात्रों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी यही दावा किया है। हालांकि वामपंथी संगठनों के नेतृत्व वाले जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के सदस्यों ने राम नवमी पर कावेरी हॉस्टल के मेस में मांसाहारी भोजन परोसे जाने का विरोध करते हुए छात्रों पर हमला कर दिया।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.