यूपी नगर निकाय का चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया. दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. मुख्यमंत्री ने मेरठ के उस चोर बाजार का जिक्र किया जो देश में वाहन कटान के लिए मशहूर था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा, लोकदल और कांग्रेस ने मेरठ को सोतीगंज की कालिख दी थी. बीजेपी सरकार आने के बाद मेरठ से सोतीगंज का कलंक समाप्त हुआ.आज मेरठ में हर तरफ शांति है. उन्होंने कहा कि सपा और लोकदल केवल अवसरवादी गठबंधन ही नहीं, अराजकतावादी गठबंधन भी हैं. हर अराजकता की जड़ भी यही हैं. इनसे सावधान रहना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करेगा. आज प्रदेश की पहचान उत्सव है, अब कर्फ्यू के लिए जगह नहीं है. यहां की पहचान कावंड यात्रा बन गई है.
माफिया नहीं प्रदेश की पहचान महोत्सव बन गए हैं. विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ को दिल्ली से जोड़ने के लिए 12 लेन हाइवे एक्सप्रेसवे समय से पहले तैयार हो गया है. इसके बनने के बाद दिल्ली से मेरठ तक का सफर अब 45 मिनट में तय किया जा सकता है. दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल प्रारम्भ होने जा रही है, यह आपके सफर को और आसान करेगी. मेरठ का परम्परागत उद्यम स्पोर्ट्स आइटम, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के माध्यम से दुनिया में छा रहा है. लाखों लोगों को काम मिल रहा है, मेरठ को पहचान मिल रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वातंत्र्य समर में कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी के नेतृत्व में क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित हुई थी. उसी का परिणाम है देश 1947 में आजाद हुआ. धन सिंह गुर्जर जी के नाम पर ही यहां के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का नामांकरण किया गया है.