आगरा: सिकंदरा थाना पुलिस इस समय जिला अस्पताल के चक्कर काट रही है। जिला अस्पताल के सीसीटीवी खंगाल रही है, साथ ही इमरजेंसी में रखे जाने वाला रिकॉर्ड भी चेक कर रही है। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
हाल ही में सिकंदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर कीठम के पास नव वर्ष के पहले दिन झकझोर देने देने वाली खबर सामने आई थी। यहां भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई। झकझोर देने वाली खबर यह थी कि मृतक युवक के शव के ऊपर रातभर वाहन गुजरते रहे। जब राहगीरों ने हाईवे पर शव को विक्षिप्त अवस्था में देखा, तब पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जैसे तैसे और शव के टुकड़ों को एकत्रित किया था। इस मामले में युवक की शिनाख्त तो हुई लेकिन यह घटना कैसे घटी, मामला सुसाइड का है या मर्डर से जुड़ा है। मृतक गौरव की बहन ने अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसलिए तमाम बिंदुओं पर सिकंदरा पुलिस जांच कर रही है।
31 दिसंबर को भर्ती हुआ था युवक
पुलिस को जो जानकारी अभी तक प्राप्त हुई है, उसके अनुसार युवक 31 दिसंबर की रात को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। वह जहर खुरानी का शिकार हुआ था और दो पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा कर गए थे लेकिन अगले दिन शाम को वह अपने आप को ठीक बता कर जिला अस्पताल से चला गया था। उसी रात को यह घटना घटी। पुलिस को भी युवक के पास से जो आईडी कार्ड प्राप्त हुआ, उसके आधार पर उसकी शिनाख्त गौरव के रूप में की थी।
सीसीटीवी और रिकॉर्ड खंगाले
सिकंदरा पुलिस जिला अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज और इमरजेंसी का रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है। क्योंकि उसके भर्ती होने पर इमरजेंसी में उसका रिकॉर्ड जरूर होगा। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब वह जिला अस्पताल से गया तो उसके साथ कौन था, उसे कौन लेकर गया जिससे उसके साथ हुए हादसे की गुत्थी को पूरी तरह से सुलझाया जा सके।
वार्ड बॉय ने किया था परिजनों को फोन
पुलिस को यह भी जानकारी हुई है कि जिला अस्पताल में जब वह भर्ती था तो जिला अस्पताल के किसी वार्ड बॉय ने उसके किसी रिश्तेदार या परिजन का नंबर लेकर उसे फोन भी किया था। पुलिस वार्ड बॉय से भी पूछा करने की बात कह रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.