श्रीलंका में आर्थिक समस्या से शुरू हुआ राजनीतिक संकट लगाता नए मोड़ ले रहा है। श्रीलंका की सड़कों पर लगातार प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने अब पुराने संसद भवन पर भी कब्जा कर लिया है। यही नहीं, देश की इन इमारतों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। इन भवनों के देखने के लिए बाहर लंबी-लंबी कतारें भी लग गई हैं।
वहीं राष्ट्रपति भवन से लेकर पुराने संसद भवन तक लोग अंदर घुसकर इसके वीडियो भी बना रहे हैं। महीनों से आर्थिक संकट से जुझ रहे लोगों का भी सब्र टूट गया और गुस्साए प्रदर्शनकारियों लगातार सरकारी इमारतों पर कब्जा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने पुराने संसद भवन पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, ये इमारत राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
हजारों की तादाद में लोग इस इमारत तक पहुंच रहे हैं और आर्थिक संकट का विरोध कर रहे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। इनमें देश के जानी मानी हस्तियां भी शामिल हैं।
पुलिस भी नहीं ले रही एक्शन
दूसरी तरफ प्रदर्शकारियों को अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस और प्रशासन का भी सपोर्ट मिल रहा है। पुलिस और प्रशासन के लोगों का कहना है की भीड़ इतनी ज्यादा है कि, इसको रोक पाना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि प्रदर्शनकारी लगातार सरकारी इमारतों पर कब्जा करते रहे हैं।
टूरिस्ट स्पॉट बना राष्ट्रपति भवन और पुराना संसद भवन
श्रीलंका में बिगड़ते हालातों के बीच राष्ट्रपति भवन और पुराना संसद भवन एक टूरिस्ट स्पॉट बनकर रह गया है। इन भवनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ये लोग यहां सेल्फी लेने के साथ-साथ वीडियो भी बना रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोज वायरल होने लगी है जिसमें वह राष्ट्रपति भवन में पूरी तरह से मौज कर रहे हैं।
बता दें कि श्रीलंका में मार्च के अंत में होने वाली बिजली कटौती को देश का अब तक का सबसे बुरा दौर बताया जा रहा है। यही वजह है कि बढ़ती महंगाई और परेशानियों के बाद कोलंबों में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था।
देखते ही देखते इस विरोध के जबरदस्त समर्थन मिलने लगा। रोजाना 13 घंटों की बिजली कटौती की गई, जिससे पूरे देश के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान छूने लगीं। पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों को परेशानी को और बढ़ा दिया।
-एजेंसी