‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया जलवायु परिवर्तन का जिक्र, सर्जिकल स्‍ट्राइक को भी दिलाया याद

Exclusive

‘मन की बात’ का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के एर्नाकुलम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ सुनी।

पर्वों में छिपा है गहरा संदेश

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस समय देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है। कल नवरात्रि का पहला दिन है। इसमें हम देवी के पहले स्वरूप ‘मां शैलपुत्री’ की उपासना करेंगे। यहां से नौ दिनों का नियम-संयम और उपवास, फिर विजयदशमी का पर्व भी होगा, यानि एक तरह से देखें तो हम पाएंगे कि हमारे पर्वों में आस्था और आध्यात्मिकता के साथ-साथ कितना गहरा संदेश भी छिपा है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि फिजिकल और मेंटल वेलनेस के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है। विशेषकर डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है। योग की ऐसी ही शक्ति को देखते हुए 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया हुआ है।’

पीएम मोदी को याद आई ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा लेकिन मुझे पता है, आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। ये दो शब्द हैं – सर्जिकल स्‍ट्राइक। हमारे देश में अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें, अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें।’

MyGov पर बताएं चीतों के नाम

पीएम मोदी ने बताया कि ‘MyGov के प्‍लेटफॉर्म पर एक कॉम्‍प्‍टीशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं। चीतों को लेकर जो हम अभियान चला रहे हैं, आखिर उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए? क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में भी सोच सकते हैं कि इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए? वैसे ये नामकरण अगर ट्रेडिशनल हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी हुई कोई भी चीज, हमें, सहज ही, अपनी ओर आकर्षित करती है।’

मन की बात’ का 93वां एपिसोड शुरू

भारत में पिछले दिनों चीते लाए गए। पीएम मोदी आज के ‘मन की बात’ में बता रहे हैं कि इन चीतों की देख-रेख के लिए चीता टास्‍क फोर्स बनाई गई है। यह कुछ दिन तक उनकी मॉनिटरिंग करेगी। चीते एक बार भारत के माहौल में ढल जाएं फिर उन्‍हें आम जनता के सामने लाया जाएगा।

पिछले महीने पीएम मोदी ने क्‍या कहा था?

मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 92वीं कड़ी में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए थे। प्रधानमंत्री ने जल को मानवता का ‘परम मित्र’ और जीवनदायिनी बताया था। अमृत सरोवर सहित जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा था कि इस अभियान के तहत कई जगहों पर पुराने जलाशयों का कायाकल्प भी किया जा रहा है। साथ ही देशवासियों से आग्रह किया कि वे आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले गुमनाम नायक-नायिकाओं की कहानी बच्चों को जरूर दिखाएं।

-Compiled by -up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.