प्रयागराज। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को महाकुंभ में स्नान किया। इसके बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अजय राय ने लोक कल्याण की कामना की।
प्रयागराज महाकुंभ में आज षस्टमयाम तिथि पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अजय राय ने लोक कल्याण की कामना की एवं समूचे देश की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को कहा कि एनजीटी ने जो रिपोर्ट जारी की है, वह यहां आकर देखने से सही पता चल रही है कि मां यमुना में गंदगी बह रही है। गंगा-यमुना में आज भी गंदे नाले का दूषित पानी लगातार जा रहा है। उसको रोकने के लिए सरकार ने कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पाई है। सरकार ने यह जोरदार प्रचार प्रसार किया कि 144 साल के बाद महाकुम्भ आया है। सभी लोग अमृत स्नान के लिए आए, लेकिन व्यवस्था न के बराबर है। गरीब श्रद्धालु मारे जा रहे हैं। वीवीआईपी लोग वीवीआईपी घाट पर स्नान करके आसानी से निकल जा रहे हैं।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि यह अव्यवस्थाओं का महाकुम्भ है। इस दौरान मनीष मिश्रा, गौरव पांडेय, राजेश राकेश, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, लल्लन पटेल, देवी प्रसाद पांडेय, अनूप त्रिपाठी, मोहम्मद फरहान, अमित द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला,बृजेश सिंह, विक्रम पटेल, दिलीप पटेल उपस्थित रहे।
-साभार सहित