उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत सभी जिलों में जुमे की नमाज सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई. प्रयागराज के डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक जिले की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. स्थिति सामान्य है और आसपास के बाजार भी खुले हुए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक भी सामान्य है. पुलिस फोर्स लगातार मूवमेंट पर है.
डीएम संजय खत्री के मुताबिक हर सेक्टर में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी भी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. हर स्टैटिक पॉइंट पर वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए हैं. जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं. पब्लिक के मूवमेंट को भी लगातार चेक किया जा रहा है. सभी चीजों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि स्थिति नियंत्रण में है.
जगह-जगह पर पुलिस अलर्ट
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक जिले में शहर और देहात दोनों इलाकों में सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अमन और अमान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. इसके बावजूद जगह-जगह पर पुलिस अलर्ट है क्योंकि नमाज के बाद भी कुछ शरारती तत्व उपद्रव न कर दें और आम जनता की सुरक्षा में कोई खलल न पड़े. इसके लिए पिछली बार की तुलना में 15 से 16 गुना पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जिसमें पीएसी, पुलिस और पैरामिलिट्री को तैनात किया गया है.
एसएसपी के मुताबिक डीएम की मौजूदगी में सभी मजिस्ट्रेट व राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए सारी ड्यूटी को अलर्ट किया जा रहा है ताकि किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटा जा सके. पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार है. समझाने के बाद भी अगर किसी तरह के बवाल प्रयास किया जाएगा तो पुलिस बल सख्ती से निपटेगी. हालांकि कोशिश यही है कि पुलिस बल प्रयोग करने की आवश्यकता ही ना पड़े. लोगों से अपील भी की गई कि लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद सकुशल अपने घरों को जाएं. कोई कानून हाथ में लेने का प्रयास ना करे.
नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, शहर में सेक्टर स्कीम लागू
आगरा। जुमे के दिन आगरा पुलिस—प्रशासन अलर्ट मोड पर। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च। शहर में सेक्टर स्कीम लागू।
जुमे के दिन आगरा शहर की फिजा खराब ना हो, उपद्रवी उपद्रव न मचा सकें, इसको लेकर आगरा पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। लोगों से अपील की है कि वो नमाज शांति के साथ अदा करें। बेवजह सड़कों पर ना घूमें। शहर की फिजा खराब करने वाले लोगों की भड़काऊ बातों में ना आएं।
सदर थाना क्षेत्र के शुक्रवार सुबह संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी। सदर थाना क्षेत्र के जितने भी संवेदनशील इलाके थे, सभी में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि आम व्यक्ति में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो, इसके लिए आज फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों को समझाया कि किसी की बातों में आकर अप्रिय घटना को अंजाम न दें।
शहर में सेक्टर स्कीम लागू
जुमे की नमाज को देखते हुए आगरा पुलिस ने शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। शहर को सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट और क्षेत्र अधिकारी की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे वह अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के मध्य नजर सभी कवायदों को अमलीजामा पहना सके।
300 पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की
एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह रकाबगंज मंटोला शाहगंज थाना क्षेत्र में लगभग 300 पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की गई है। सभी से अपील की गई है कि वे किसी की बातों में ना आएं। अफवाह पर भी ध्यान ना दें। शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और भ्रामक प्रचार ना हो, इसके लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।
-up18news