Viral video: दुल्हन की बहन को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला, जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां, वापस लौटी बारात

यूपी के अलीगढ़ में रसगुल्लों को लेकर भिड़ गए बराती और घराती, फेंकी गई कुर्सियां, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात

Crime

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दुल्हन पक्ष के लोगो को रसगुल्ला न देने पर घरातियों और बरातियों में खूब लात घूंसे, लाठी डंडे चले। कुर्सियां फेंकी गई। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ के खैर के गांव एदलपुर के रहने वाले कमल दास की बेटी डॉली की शादी मदनलाल के बेटे दीपक के साथ तय हुई थी।

लड़के पक्ष ने लड़की वालों से रुपये ले लिए और अपने स्तर से शादी समारोह का आयोजन कराया। रविवार को गंगा देवी फार्म हाउस में शादी समारोह चल रहा था। दुल्हन पक्ष के 7 -80 लोग पहुंच गए। रात में बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। बाराती और घराती नाश्ता कर रहे थे। रात दस बजे के आस पास दुल्हन की बहन रसगुल्ले के स्टाल पर पहुंची।

आरोप है कि वहां उन्हें रसगुल्ला नहीं दिया गया। कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। उन पर मिठाई तक फेंक दी। इसे लेकर दुल्हन पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और हलवाई को फटकारने लगे। इसी बीच दूल्हे पक्ष के लोग भी आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

पुलिस व पीएसी जवानों ने लोगों को खदेड़कर हटाया। इस मारपीट में डॉली के पिता कमल दास, मां सूरजमुखी, तयेरे भाई रामप्रकाश आदि घायल हुए हैं। युवती ने शादी से ये कहते हुए मना कर दिया कि शुरुआत में ये हाल है तो भविष्य में उसका जीवन नर्क हो जाएगा। देर रात बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। सोमवार रात को कमलदास के भाई की ओर से तहरीर दी गई।

-साभार सहित