जगनेर (आगरा): जगनेर क्षेत्र के एक ग्राम में शुक्रवार को एक विवादास्पद घटना सामने आई, जहां ग्राम प्रधान द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम की शिलान्यास पट्टिका को हटाकर, उसकी जगह अपने पिताजी के नाम की पट्टिका स्थापित कर दी गई।
यह शिलान्यास वर्ष ____ में अटल जी के नाम पर ग्राम विकास योजना के तहत किया गया था, जिसे गांव के विकास का प्रतीक माना जाता रहा है। प्रधान द्वारा इस पट्टिका को हटाए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया है और इससे महान नेताओं का अपमान हुआ है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय प्रशासन हरकत में आ गया है। संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:
गांव के वरिष्ठ नागरिक रामकुमार शर्मा ने कहा, “अटल जी ने हमारे गांव को एक नई दिशा दी थी, उनकी स्मृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” वहीं, अन्य ग्रामीणों ने भी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर- अमरीष शाक्य