इमरान ख़ान ने कहा, मैं जेल जाने को तैयार हूं लेकिन मुल्‍क नहीं छोड़ सकता

INTERNATIONAL

इमरान ख़ान ने कहा कि वो जेल जाने को तैयार हैं और वे ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक पाकिस्तान सही मायने में आज़ाद नहीं हो जाता.

उन्होंने बताया कि 19 जून को वे इस्लामाबाद जा रहे हैं. उन्हें 19 मामलों में बेल मिली है. सरकार चाहे तो उन्हें फिर से पकड़ सकती है.

ख़ान ने कहा कि 9 मई को कुछ लोग हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच घुस गए थे, जिन्होंने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला किया. उन्होंने हैरानी जताई कि पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को क्यों नहीं रोका जो कोर कमांडर हाउस में चले गे थे.

तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि 9 मई के दिन जो कुछ हुआ उसका बहाना बनाकर देश में क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

उनके मुताबिक़ जेल से लौटने के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि 9 मई को कुछ लोग आए थे जिन्होंने कोर कमांडर के घर को जला देने और अलग अलग जगह आगजनी करने के लिए उकसाया था.

इमरान ख़ान ने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश थी. घटना के 24 घंटे के अंदर ही दस हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

9 मई ही वह तारीख थी जब इमरान ख़ान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होने शुरू हो गए थे.

Compiled: up18 News