भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आज रविवार को होने वाली अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में महिला टीम के हेड कोच की नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सरकार से टैक्स में छूट के मुद्दे पर भी बात होगी. इसके अलावा, घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार बेचने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बगैर हेड कोच के खेली थी. रोमेश पवार के हटाए जाने के बाद यह पद खाली है. वर्ल्ड कप में बैटिंग कोच ऋषिकेश कानितकर ने चीफ कोच की भूमिका भी निभाई थी.
बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल में हेड कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया को हरी झंडी दी जानी है. इसके बाद पद के लिए आवेदन मंगवाए जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में थम गया था. हरमनप्रीत कौर की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से शिकस्त दी थी.
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइटस 48,390 करोड़ रुपये में बेचने के बाद बीसीसीआई अब 2023-27 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार बेचे जाने की प्रक्रिया शुरू करेगा. 31 मार्च तक ये अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास थे, जो उसने 6138.1 करोड़ रुपये में खरीदे थे. घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार खरीदने की होड़ में कई बड़े प्लेयर्स के शामिल होने से बीसीसीआई को आईपीएल की तरह मोटी कमाई होने की उम्मीद है.
Compiled: up18 News