बार-बार शिमला घूमकर मन भर गया हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं..

Life Style

मौसम और शांत वातावरण

साधुपुल पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है। यहां गर्मियों के दिनों में तो काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस दौरान लोग ठंडे पानी में अपने पैरों को डालकर हिमाचल के मौसम का फुल मजा लेते हैं। साधुपुल बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के लिए बेस्ट माना जाता है।

सर्दियों के दौरान यहां आप बर्फ का आनंद ले सकते हैं, सर्दियों में धूप और हरी-भरी हरियाली के बीच इस गांव की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां से अश्विनी नदी गुजरती है, जिसमें पानी पूरे साल कभी कम नहीं होता। यहां का खुशनुमा मौसम और शांत वातावरण पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। अगर आपको प्रकृति से प्रेम है, तो एक बार यहां जरूर जाएं।

पक्षियों का शोर

पक्षियों से प्यार करने वालों को साधुपुल एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां पक्षियों का शोर आपके कानों को यकीनन बेहद सुकून देगा और प्रकृति के बीच उनकी चहचाहट आपको किसी और ही दुनिया में ले जाएगी। इधर से उधर उड़कर बैठने वाले पक्षी आपको कभी नदी के किनारे दिखेंगे, तो कभी पेड़ों की टहनियों पर शोर कर रहे होंगे। क्रिकेट खेलने वाले लोग यहाँ के लिए स्कूल प्ले ग्राउंड में भी जा सकते हैं। ये दुनिया का इकलौता प्ले ग्राउंड है, जो करीबन 7,500 फुट की ऊंचाई पर मौजूद है।

साधुपुल गांव में रहने की सुविधा

साधुपुल बेहद शांत और छोटी सी जगह है, यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के दंग मस्तीभरा वीकेंड बिता सकते हैं। अगर आप यहां ठहरने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, यहां कई टैंट और हट हैं, जहां आप रह सकते हैं। कुछ तो नदी के किनारे ही मौजूद हैं, जहां आप नदी के पास नाश्ते का पूरा मजा ले सकते हैं। आपको बता दें, यहां आसपास कोई होटल की सुविधा नहीं है।

कैसे पहुंचें साधुपुल गांव

साधुपुल कालका-शिमला नेशनल हाइवे से आते हुए आपको कंडाघाट से केवल 12 किलोमीटर दूर पड़ेगा। शिमला से जुन्गा होते हुए आपको ये रास्ता करीबन 34 किलोमीटर दूर पड़ेगा। साधुपुल के पास हवाई अड्डा 50 किमी दूर शिमला में मौजूद है। वहीं अगर बात करें चंडीगढ़ से तो शहर के हवाई अड्डे से साधुपुल की दूरी करीबन 100 किमी है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो कालका-शिमला रेलवे, नैरोगेज लाइन ले जा सकते हैं। साधुपुल का सबसे पास का रेलवे स्टेशन 12 किमी दूर कंडाघाट में है।

-Compiled by up18 News