जल्दी ही टैक्स विवाद नही सुलझा तो भारत से छिन सकती है वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी

SPORTS

भारत ने आखिरी बार साल 2016 में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। 2016 में यहां टी20 विश्व कप खेला गया था। उस दौरान भी बीसीसीआई और सरकार के बीच टैक्स का मुद्दा नहीं सुलझ पाया था। ऐसे में एक बार फिर से यह मामला उभरकर सामने आ गया है।

क्या है पूरा मामला

आईसीसी की पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई देश विश्व कप जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो उसे अपनी सरकार के साथ बातचीत कर टैक्स में छूट के दिलाना होता है। साल 2016 में बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच टैक्स में छूट का मामला नहीं सुलझ पाया था, जिसके कारण बोर्ड को अपने शेयर में से आईसीसी को 190 करोड़ रुपए देने पड़े थे। ऐसे में एक बार फिर से 2016 के जैसी ही स्थिति बन रही है।

बीसीसीआई अगर भारत सरकार के साथ टैक्स के मामले को नहीं सुलझाता है तो बोर्ड को 900 करोड़ रुपए के नुकसान होने की संभावना है। वहीं इस बात पर बिल्कुल भी राजी नहीं है कि वह अपने शेयर में से आईसीसी को कुछ भी हिस्सा दें।

इस तरह अब स्थिति यह बनने लगी है कि अगर बीसीसीआई सरकार के साथ टैक्स के मुद्दे को जल्द से जल्द हल नहीं कर पाता है तो आईसीसी विश्व कप के मेजबानी को बदलने पर विचार कर सकता है। क्योंकि ऐसी स्थिति में आईसीसी भी अपने 900 करोड़ का नुकसान नहीं कराना चाहती है।

Compiled: up18 News