राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया है कि अगर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक़ नतीजे नहीं मिलते हैं तो राहुल गांधी को पीछे हटने पर विचार करना चाहिए.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी व्यावहारिक रूप से अपनी पार्टी चला रहे हैं और पिछले 10 सालों में कुछ ना कर पाने के बावजूद वह ना तो पीछे हट सके हैं और ना ही कांग्रेस का नेतृत्व किसी और को दे पा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा- “मेरे हिसाब से ये अलोकतांत्रिक है.”
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का रिवाइवल प्लान बनाया था लेकिन पार्टी नेतृत्व से कुछ मुद्दों पर असहमति होने के बाद उन्होंने खुद को अलग कर लिया था.
किशोर ने कहा, “जब आप पिछले 10 सालों से बिना किसी सफलता के एक ही काम कर रहे हैं, तो ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है. आपको इसे किसी और को पांच साल के लिए देना चाहिए जैसा आपकी मां ने किया था.”
सोनिया गांधी ने अपने पति राजीव गांधी की हत्या के बाद राजनीति से दूर रहने और 1991 में पीवी नरसिम्हा राव को कार्यभार संभालने की ज़िम्मेदारी दी थी.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.