साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए ICICI Bank ने जारी की नई चेतावनी

Business

बैंक ने इस मैलवेयर को लेकर चिंता भी जाहिर की है और यूजर्स को इससे काफी सावधान रहने के लिए कहा है। अब सवाल है कि आखिर कैसे यूजर्स के साथ स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है।

UPI रजिस्ट्रेशन से होता है स्कैम

साइबर क्रिमिनल कस्टम एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप्स क्रिएट करते हैं। यानी साधारण भाषा में ऐसा है कि जब भी आप नए डिवाइस पर UPI Registration करते हैं तो VMN को एक मैसेज भेजा जाता है, जिसके बाद ही नए डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन होता है।

इससे स्कैमर्स अपने डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन कर देते हैं और फिर कुछ समय बाद यूजर्स को पता चलता है कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर दिए गए हैं।

सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

फ्रॉड करने वाले लोगों को एक ऐप का लिंक भेजा जाता है। इसके बाद ये उसमें इंस्टॉल कर दी जाती हैं। इसलिए आपको काफी सुरक्षित रहने की जरूरत होती है। आपको भूलकर भी ऐसी ऐप का यूज नहीं करना है, जिससे आपको नुकसान हो सके। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से आप मोबाइल डिवाइस को भी रजिस्टर कर सकते हैं। सुरक्षित रहने के लिए बहुत जरूरी है कि आप ऑफिशियल साइट से ही कोई ऐप इंस्टॉल करें। एंटीवायरस को भी इसमें इंस्टॉल कर सकते हैं।

-,एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.