में हु विधायक…आगरा में फर्जी नेता का आतंक: कई दिनों से होटल के कमरे में कब्जा, मुफ्त में खा-पी रहा युवक

Regional

गाड़ी पर ‘सांसद’ का बोर्ड, खुद को बताता ‘आगरा विधायक’; होटल कारोबारी और व्यापारी परेशान

आगरा में खुद को विधायक बताकर दबंगई दिखाने वाले एक युवक ने होटल कारोबारी और स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। दिल्ली का यह युवक 18 दिन से होटल पवन में कमरा कब्जाए बैठा है और बिना एक रुपये दिए रह रहा है। साथ ही रेस्टोरेंट्स से खाने-पीने का सामान भी मुफ्त में मंगवाता है। उसकी दबंगई के चलते कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।

कार पर सांसद का बोर्ड, पहचान विधायक की—दबंगई से होटल में जमाया डेरा

29 अक्टूबर को युवक दिल्ली नंबर की स्कार्पियो कार में होटल पहुंचा। गाड़ी पर ‘राज्यसभा सांसद’ लिखा बोर्ड और फूल का झंडा लगा हुआ था। खुद को विधायक विनोद कुमार बताते हुए उसने होटल में कमरा लिया और तभी से कब्जा जमाए हुए है। होटल स्टाफ से लेकर आस-पास के व्यापारियों तक को लगातार दबाव में रखा हुआ है

स्टेडियम में भी दिखाया रौब, VIP बनकर घुसा और स्टाफ को धमकाया

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी युवक बिना अनुमति वीआईपी एरिया में घुस गया। स्टाफ को धमकाते हुए उसने कहा कि वह “कल से यहां क्रिकेट खेलने आएगा” और उसके लिए खास इंतजाम किए जाएं। इस दौरान उसने खुद का वीडियो भी बनाया।

सोशल मीडिया पर फैलाया झूठा रुतबा, खुद को ‘आगरा विधायक’ बताकर वीडियो वायरल किए

युवक ने अपनी दबंगई यहीं नहीं रोकी। उसने खुद को “आगरा विधायक” बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित भी कर दिए, ताकि लोग उसके फर्जी रुतबे से डरें और कोई सवाल न उठाए।

पुलिस कार्रवाई ठप—शिकायत के चार दिन बाद भी कदम नहीं उठाया

होटल स्वामी ने सौदागर लेन पुलिस चौकी में शिकायत दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन गाड़ी पर लगे ‘सांसद’ बोर्ड और झंडे को देखकर सख्त कार्रवाई करने से बचती रही। आरोपी युवक अब 1 दिसंबर तक सरकारी कामकाज का हवाला देकर वहीं रुकने की बात कर रहा है

होटल कारोबार पर असर, डर और दबाव से पीड़ित परेशान

युवक की दबंगई और मुफ्तखोरी से होटल का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पीड़ित व्यापारी ने अब मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया है, ताकि आरोपी पर कार्रवाई हो सके।