हैदराबाद टेस्ट मैच: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बनाए

SPORTS

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट 47, बेन फोक्स 34 रन, जैक क्रॉले 31, जॉनी बेयरस्टो 10, बेन स्टोक्स 6 और जो रूट 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

हैदराबाद में शनिवार को भारत ने 421/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और और पहली पारी में सभी विकेट खोकर 436 रन बनाए। टीम आखिरी तीन विकेट गंवाने में 15 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर ऑलआउट हुई।

-एजेंसी