नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने

Crime

यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को फिट रहने के लिए प्रताड़ित किया। अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति चाहता था कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की तरह दिखे. इसके लिए वो पत्नी पर रोजाना तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दवाब भी बना रहा था. पत्नी जब पति की इस तरह की जिद से तंग आ गई तो उसने पुलिस इसकी सूचना पुलिस को दी.

महिला के मुताबिक उसकी कद काठी सामान्य है और रंग साफ है फिर भी उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति को दूसरी लड़कियों में बहुत रूचि है वह लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखता है.

शिकायत के मुताबिक महिला का पति और ससुराल वाले उसको तीन घंटे रोजाना एक्सरसाइज करवाते हैं. वह किसी दिन 3 घंटे एक्सरसाइज नहीं कर पाती तो उस को खाना नहीं दिया जाता है. उसके पति और ससुराल वाले चाहते हैं कि उसका फिगर नोरा फतेही जैसी बन जाए.पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सास ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

पीड़िता ने पुलिस की दी शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने गाजियाबाद के महिला थाने में जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसके मुताबिक उसकी शादी 6 मार्च 2025 को मेरठ के एक युवक से हुई थी. उसकी यह शादी अरेंज मैरिज थी. शादी में लड़की वालों की तरफ से 16 लाख के गहने 24 लाख की महिंद्र स्कॉर्पियो 10 लाख रुपए कैश ससुराल वालों को दिए गए. महिला की शिकायत के मुताबिक शादी में करीब 76 लाख रुपए का खर्चा हुआ था.

महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसको और उसके पति को एक साथ कहीं जाने नहीं देते थे उसकी सास उस को घरेलू काम की वजह से बेवजह परेशान करती थी. एक रात जब उसका पति आया और मच्छरदानी कमरे में नहीं मिली तो इस बात को भी लेकर नाराजगी हुई और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की.

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा, “हमें शिकायत मिली है कि एक महिला का पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़िता ने दावा किया कि इसका कारण यह था कि उसका पति एक फिजिकल ट्रेनर है और वह उससे फिट रहने की उम्मीद करता था और उसे व्यायाम करने के लिए मजबूर करता था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसका पति चाहता था कि वह अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिखे। आगे की जाँच जारी है।”

साभार सहित