मथुरा जंक्शन पर मंगलवार देर रात ईएमयू ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ने के मामले में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो ने पूरे मामले की पोल खोल दी है। वहीं, इस मामले में लोको पायलट समेत 5 कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं।
वहीं, इस घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ट्रेन चलाते समय ड्राइवर अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था। जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वह हल्के नशे की हालत में भी था और उसने अपना बैग थ्रोटल पर रख दिया था। इसके दबने के बाद ट्रेन अचानक तेज गति से चल पड़ी। डीआरएम ने हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।
मोबाइल देखने में था व्यस्त
क्रू वायस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम से गलती का खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि ट्रेन पहुंचने के बाद सभी यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेनकर्मी सचिन अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखते हुए ट्रेन के डीटीसी कैब (इंजन) में पहुंचा। उसने लापरवाही से इंजन के थ्रोटल पर अपना बैग रख दिया और अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने में लग गया। बैग के दबाव के चलते थ्रोटल आगे हो गया और ट्रेन आगे बढ़ते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ गई।
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई थी!
ट्रेन के लोको पायलट की लापरवाही का वीडियो भी वायरल हो रहा है!
जिसमे देखा जा सकता है कि वो वीडियो कॉल पर बिजी था और नशे में धुत उसने ड्राइविंग कैब में इंजन के थ्रॉटल पर अपना बैग रख दिया था!उसकी गलती की वजह… pic.twitter.com/GIUasWxbos
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) September 28, 2023
Compiled: up18 News