हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स US ने यूक्रेन के लिए पास किया बड़ा राहत पैकेज

INTERNATIONAL

सीनेट में पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस पर साइन करके कानून के तौर पर मान्यता देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इस मदद के ज़रिए युद्ध आगे बढ़ने से रुकेगा और हज़ारों ज़िंदगियां बच सकती हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रस्ताव के पास होने पर खुशी ज़ाहिर की है.

उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र और आज़ादी का हमेशा महत्व रहेगा और जब तक अमेरिका इनकी रक्षा करने के लिए मौजूद है तब तक ये कभी फेल नहीं हो सकते.”

इस प्रस्ताव में इसराइल को भी करीब 26 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद दी गई है. ग़ज़ा में मानवीय आधार पर मदद के लिए करीब 9 बिलियन डॉलर की राशि राहत पैकेज में रखी गई है.

-एजेंसी