तमिलनाडु के तेनकासी जिले के पुलियांगुडी के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में तेज रफ़्तार से जा रही लॉरी और कार से आमने सामने टकरा गई। इससे कार में सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और इसके बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई। पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जब कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। लारी सीमेंट की बोरियां लादे हुए था।
तमिलनाडु पुलिस ने बताया है कि चोक्कमपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। तेनकासी एसपी टीपी सुरेश कुमार ने बताया कि तेनकासी के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र के रहने वाले कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोग 27 जनवरी को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में भाग लिया और फिर कोर्टलम झरने गए थे। 28 जनवरी सुबह जब वह कोर्टालम से अपने गृह नगर लौट रहे थे कि तभी सुबह करीब चार बजे ये हादसा हो गया।
नींद ने ली जान
पुलिस ने बताया कि पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई। इसके कारण कार ट्रक से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के नीचे फंस कर कई मीटर तक घिसटती चली गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.