आगरा: झूलेलाल जयंती पर अवकाश घोषित, सिंधी समाज में हर्ष की लहर, CM योगी का जताया आभार

विविध

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नयी छुट्टियों में सिंधी समाज के ईष्टदेव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जयंती पर छुट्टी घोषित कर दी है। सिंधी समाज के लिये यह हर्ष का विषय हैं। इस कदम के लिए मुख्यमंत्री का सिंधी समाज ने आभार व्यक्त किया है।

पिछले काफी वर्षों से समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निरंतर झूलेलाल जयंती पर छूट्टी घोषित करने की मांग प्रदेश सरकारों से की जा रही थी। इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के अराध्य वरुण अवतार के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए जयंती पर छुट्टी घोषित कर दी है। सिंधी समाज ने उनके द्वारा दिये गये सम्मान और श्रद्धा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा के सरंक्षक ने कहा कि सरकार ने झूलेलाल जयंती पर अवकाश घोषित कर सिंधी समाज को बड़ा सम्मान दिया है। सम्मान का ऋण अवसर आने पर समाज अवश्य चुकाएगा। समाज के लोगों ने एक दूसरे को छुट्टी घोषित किये जाने पर शुभकामनायें व बधाईयाँ दी ।

मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक जीवतराम करीरा, गगनदास रमानी, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, हेमंत भोजवानी, किशोर बुधरानी, राज कोठारी, सूर्य प्रकाश, परमानन्द आतवानी, रोहित अयलानी, राजकुमार गुरनानी, जेपी धर्मानी, नंदलाल अयलानी, अमृत मखीजा, कमल छाबरिया, बंटी महाराज, पं. जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, सुशील नोटनानी, जय किशन बुधरानी, नरेंद्र पुरषनानी,जगदीश डोडानी,भजन लाल, दौलत खुबनानी, अशोक कोडवानी, जय राम दास , ज्ञान आडवाणी, हरेश पंजवानी आदि प्रमुख हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.