बादलगढ़ से लेकर आगरा किला बनने तक का इतिहास बताया जायेगा लाइट एंड साउंड शो में, ASI ने की तैयारी

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा किले में इस बार प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो में बादलगढ़ से लेकर आगरा किला बनने तक का इतिहास बताने की तैयारी है। शो को दिसम्बर माह तक शुरू किया जा सकता है।

लाइट एंड साउंड की स्क्रिप्ट फाइनल करके उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मुख्यालय दिल्ली भेज दी है। एएसआई की मुहर लगते ही पर्यटन विभाग लाइट एंड साउंड शो की तैयारी में जुट जाएगा। आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो कराने की जिम्मेदारी नोएडा की निजी कंपनी को दी जा चुकी है। लाइट एंड साउंड शो दोबारा से शुरू होने से आगरा में पर्यटकों का रात्रिकालीन प्रवास बढ़ेगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.