Hindenburg Research Report: क्या PM Narendra Modi का तंत्र Gautam Adani को बचा लेगा?

City/ state

Fall of Gautam Adani: एक तरफ Hindenburg Research Report ने PM Narendra Modi के मित्र Gautam Adani पर खुलासा करके Adani Group को घुटनों पर ला दिया. सिर्फ दो दिन के भीतर Adani Group comapnies के 4.17 lakh crore रुपये डूब गए. दूसरी तरफ़ Indian Godi Media, दुनिया के इस सबसे बड़े Corporate Scam पर कैसे रिपोर्ट कर रहा है इसे जानना भी बड़ा ही दिलचस्प है. भारत में एक बड़ा वर्ग Hindenburg Report को Foriegn Report कहकर नकार रहा है तो वैसे में ये जानना जरूरी है जब भारत के कुछ पत्रकार Adaani पर रिपोर्ट करते हैं तब उनका क्या हाल हुआ? क्या वाकई में भारत में ऐसी मीडिया मौजूद है जो ADANI पर खुलासे करता है इसलिए हमें किसी विदेशी मीडिया या विदेशी रिपोर्टों की जरूरत नहीं. एक दूसरा महत्वपूर्ण सवाल ये कि NDTV क्या कर रहा है? क्या NDTV ने इस ADANI SHARES FRAUD पर कोई खबर की? या फिर पत्रकार Ravish Kumar कुमार की बातें, उनका इस्तीफ़ा देना सही निकला? जानेंगे आज के इस एपिसोड में.

https://youtu.be/XiaSFy1k_EY


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.