गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर शीघ्र सुनवाई की केजरीवाल की मांग पर हाईकोर्ट का इंकार

Regional

दिल्ली हाई कोर्ट से केजरीवाल को झटका

सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हाईकोर्ट जल्द से जल्द सुनवाई करें, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इंकार किया है।
ED रिमांड पर कल सीएम केजरीवाल ने दी थी चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च 2024 को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी। इस दौरान उन्होंने तत्काल सुनवाई की भी मांग भी की।

6 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर हैं सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर हैं। इस बीच सवाल ये उठता है कि अभी तक केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

अगर केजरीवाल अपने सीएम पद से इस्तीफा देते हैं तो दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के पद पर कौन विराजमान होंगे। खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के नए सीएम के रूप में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शपथ ले सकती हैं।

-एजेंसी