बिहार सरकार की ओर से राज्य में कराई जा रही जातीय जनगणना को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया। हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल रोक लगा दी है। अदालत में अब 3 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
जातीय जनगणना पर रोक लगाने को लेकर हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली गई थी। सुनवाई पूरी करने के साथ ही गुरुवार को अंतरिम आदेश देने का समय निर्धारित किया गया था।
इस याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई होगी।
Compiled: up18 News