यूपी के 10 जिलों में हाईटेक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनेंगे

Regional

इसमें पहले चरण में आठ जोन लखनऊ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में सेल बनवाई जा रही हैं। इन सभी जिलों में कप्तान के बंगले (कमांड आफिस) में सोशल मीडिया सेल के लिए अलग से रूम बनाया जाएगा। जहां एप्पल (Apple) के आधुनिक डेस्क टॉप, लैपटॉप, आईफोन (Iphone) , आईपैड (Ipad) खरीदे जाएंगे।

इसके अलावा इन सभी जिलों के लिए 10 टेलिप्राम्टर, प्रिंटर, ब्लूटूथ माइक, कैमरा, ट्राइपॉड भी खरीदे जाएंगे। इसके लिए शासन ने छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। इनमें से हर जिले में करीब 60 लाख रुपये तक खर्च होंगे।

लॉ एंड आर्डर के लिए बनेंगी क्यूआरटी

कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आठ जोनल मुख्यालय लखनऊ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और चारों पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व नोएडा में क्विक रेस्पांस टीम बनाई जाएंगी। इनके लिए संसाधनों का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.