दर्शको को खुब भा रहा हेमा नेगी करासी का अमरा बान गीत

Entertainment

हेमा नेगी करासी के अमरा_बान गीत ने आजकल युटुब फेसबुक इस्ट्राग्राग पर धमाल मचा रखा है एक महीन मै 3 लाख से अधिक लोगो ने किया पसंद और इस्ट्राग्राग पर 10 हजार से उपर रील बन चुकी है अभी तक अमरा_बान गीत को हेमा नेगी करासी ने खुद गीत/ संगीत तैयार करके केशर पंवार के साथ गाया है जिसमें संगीत संयोजन संजय कुमोला,राकेश भटट ने लिया

उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को कई हिट गीत दे चुकी लोक गायिका हेमा नेगी करासी का एक और प्रेम गीत यूट्यूब पर आ चुका है। जिसे कुछ ही घंटों में सैकड़ों लोगों का प्यार मिल रहा है। इस गीत को हेमा नेगी करासी चैनल से रिलीज़ किया गया।

बता दें कि इस गीत में उनका साथ दिया है मधुर आवाज के धनी गायक केशर पावर ने। एक प्रेमी युगल किस तरह एक दूसरे की खूबियों को बताते हुए कैसे एक दूसरे के दिल में जगह बनाते हैं यही सब इस खूबसूरत गीत के माध्यम से बताया गया है। हेमा नेगी करासी और केशर पावर ने सुर लय और मधुर सामंजस्य के साथ इस गीत को बोलों को जीवंत कर दिया है। गीत के बोल तो अच्छे हैं ही साथ ही इसका फिल्मांकन भी अच्छा बन पड़ा है। कह सकते हैं कि आपको एक बार फिर एक अच्छा लव सांग सुनने को मिल रहा है।
।”
एक और प्रेम गीत आ चुका है जिसने एक महीन में 300 लाख पर कर instagram पर आते ही तुरंत treding रील में शामिल हुआ , बता दें की इस गीत में उनका साथ उत्तराखण्ड के बहुत चर्चित गायक केशर पावर जी ने बखूबी निभाया है ,

इस गीत को मधुर शब्दों से सजाया है गीतकार साथ ही गीत की लेखनी संगीत रचना स्वयं लोक गायिका हेमा नेगी करासी जी ने किया , तो अपने संगीत से शब्दों में जान डाली है रिकार्डिस्ट हैं पवन सिंह गुसाईं हैं।

हेमा करासी कहती हैं कि मेरा प्रयास रहता है कि जनता के मनोरंजन के लिए लोगों के दिल से जुड़े मुद्दों को गीत के माध्यम से लेकर स्वच्छ और स्वस्थ मनोरंजन प्रस्तुत करूँ और शायद यही कारण है कि सुनने वाले हमें अपना भरपूर प्यार देते हैं। उम्मीद है अमरा बान गीत पे सबके दिलों में राज करेगा और आप सब का प्यार हमें मिलेगा।