चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में भारी बरसात हो रही है. कुछ इलाकों में पानी भी भर गया है. ये तूफान पांच दिसंबर यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश से गुज़रेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. ये चार दिसंब को दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा.
फिलहाल चेन्नई और पास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लुवर ज़िलों में रविवार देर रात से भारी बारिश जारी है. इसे चक्रवाती तूफ़ान का ही असर माना जा रहा है. इसकी वजह से रेल और हवाई सेवा भी बाधित हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चेन्नई पुलिस ने बताया है कि जलभराव की वह से 14 सब-वे बंद कर दिए गए हैं और 11 जगहों पर पेड़ उखड़ने के मामले भी सामने आए हैं.
बारिश के कारण 12 घरेलू उड़ाने कैंसिल करनी पड़ी हैं. इसके अतिरिक्त चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी कैंसिल किया गया है. वहीं, विदेशों से आने वाली तीन उड़ानों को बेंगलुरु डाइवर्ट किया गया है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.